पुराने कपड़े, किताबे दान दे, पुण्य कमावे

मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं जीवनोपयोगी सामग्री निःषुल्क वितरण समिति दशपुर नगर द्वारा तेजा दशम एवं देव झूलनी ग्यारस के उपलक्ष्य में  मयुर कॉलोनी संजीत नाका में सगस बावजी मंदिर पर आयोजित भव्य भंडारे में समिति ने स्टॉल लगाकर सैकड़ों परिवारों की महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों मंे पहनने के कपड़े वितरित किये गये। मयुर कॉलोनी के रहवासियों ने भंडारे में पधारे धर्मप्रेमियों को भोजन करवाने, प्रसाद वितरण करने, आरती एवं सुन्दरकांड करवाने की सराहनीय सेवा की। महावीर पुस्तकालय समिति के परामर्शदाता अभय पोखरना ने अपनी ओर से आटे के पैकेट दान दिये व स्टॉल अपनी ओर से लगवाया।
महावीर पुस्तकालय समिति ने पिछले सात वर्षांे से लगभग 60 हजार कपड़े गरीब जरूरतमंद परिवारों को वितरण किये है एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में एवं गांव में ठंड के दिनों में लगभग 5 लाख रूपये के कम्बल, स्वेटर (जरकीने), टोपे, मफलर आदि सामग्री 100 गांवों में समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से वितरण किये गये है।
संसदीय क्षेत्र की एकमात्र संस्था कोठारी नगर संजीत नाका पर संचालित है। जहां पूरे वर्ष भर वस्त्र वितरण किये जाते है। दस हजार पुस्तकों की लाइब्रेरी है।
विनम्र निवेदन है कि, कोर्स की पुस्तके फ्री दी जा रही है। जरूरतमंद लाभ ले, दानदाता सामग्री ले। संस्था के अध्यक्ष दिनेश मुणत, सचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष राजकुमार बाकलीवाल ने सहयोग करने की अपील की है। मो.नं. 7974413252 पर सम्पर्क करे।
भंडारे की आयोजन समिति के संयोजकगण प्रमोद गहलोत, निलेष माथुर, निखिल वैष्णव, प्रदीप पंवार ने सभी का आभार माना।
सुनील शर्मा, अक्षय बैरागी, राजेश नोगीया, जीतू लोहार, जीवन बैरागी, पियुष बैरागी, चिकु, सतीष हाड़ा, बंशीलाल राठौर, आयुष राज गेहलोत एवं युवतियों में सराहनीय सेवाएं दी।
मयुर कॉलोनी गली नं. 4, संजीत नाका पर सगस बावजी पर सगस सरकार द्वारा प्रति रविवार को प्रातः 10 बजे से चौकी श्री सुनील शर्मा द्वारा लगाई जावेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.