
भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत
सामाजिक संस्था बी.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 अगस्त 2022 को प्रातः 10: 00 बजे संजित में भव्य तिरंगा यात्रा, जागरूकता रैली आयोजित की जा रही है । जिसमें श्री शास्त्री हाई स्कूल, शासकीय उच्चतर हाई स्कूल, प्रगति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, द्वारा भव्य रैली में सहभागिता की जाएगी। रैली का आयोजन बस स्टैण्ड संजीत से प्रारंभ होकर सदर बाजार, श्री राम किराना स्टोर अशोक राठौड़ की दुकान से टर्न होकर रंगीला चौराया, चारभुजा मंदिर होकर बस स्टैंड पर समापन होगा। संस्था सभी क्षेत्र वासियों से अपील करती है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर तिरंगा यात्रा रैली को भव्य व सफल बनाए।