बड़े अस्पताल में डाकसाब को पीटा ,केस दर्ज
मंदसौर। जिला अस्पताल में चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें अस्पताल में पदस्थ डॉ अशोक पाटीदार के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने एक नामजद और इसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक पाटीदार इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उपचार की बात को लेकर महिपालसिंह पिता गोपासिंह और महिपालङ्क्षसंह के साथ आए अन्य उसके साथियों ने विवाद किया। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद अशोक पाटीदार के साथ मारपीट की गई। बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि मामले में मप्र चिकितसा या चिकितसा से संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा अधिनियम की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.