मंदसौर। ब्लड बैंक यूनिट की असिस्टेंट डायरेक्टर मोनल जाट आज एक ब्लड डोनर मोटीवेशन को लेकर आयोजित कार्यशाला में आई थी। इसी दौरान उन्होंने मंदसौर में ब्लड बैंक यूनिट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छोटी मोटी कमियां नजर आई। जिन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुधार किया जा सकता है। इस संबंध में सुधार के निर्देश उन्होंने दिए। अभी भी यहां होल ब्लड बन रहा है। जबकि ब्लड सेपरेशन मशीन जिले में मौजूद है। इसको लेकर मोनल जाट ने सिविल सर्जन को एक पत्र सभी संबंधित विभागों को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर ब्लड डोनर कोच की कमी के बारे में बताया। जिसकी व्यवस्था जल्द ही करने का आश्वासन दिया। कमरों को लेकर कुछ कमी नजर आई। इसके अलावा साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आई।