
सैंकड़ो की संख्या में जुड़ रहे कार्यकर्ता
मंदसौर। केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर सैंकड़ो युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी । उज्जैन लोकसभा प्रभारी एवं बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश बंजारा,कैलाश कछावा ,जितेंद्र कछावा ,कैलाश गोंड, एवं सीतामऊ तहसील अध्यक्ष राजीव भार्गव ,राजमल पाटीदार, हिम्मतसिंह चौहान,दीपक वेद,दिनेश ग्वाला ,मदनलाल कछावा की उपस्थिति में बोरखेड़ी जागीर में आम आदमी पार्टी गाँव इकाई का गठन किया गया ,जिसमें यशपाल बंजारा ग्राम अध्यक्ष, अशोक बंजारा ग्राम उपाध्यक्ष ,भेरुभाई को कोषाध्यक्ष, अशोक भाई को सचिव बनाया गया ,इसमें सेकड़ो की संख्या में युवा साथियों ने आम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी,इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता मदनलाल कछावा रहे,पूरे गाँव मे भव्य जुलूस निकाला गया। बोरखेड़ी जागीर गांव आप पार्टी के नारों से गुंजायमान हुआ।