मंदसौर। बेहपुर के दो मकानों में बदमाशों चोरी की वारदात की। जिसमें चोर उपज चुराकर ले गए। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भावगढ पुलिस ने बताया कि नारायणसिंह देवड़ा पिता माधुसिंह देवड़ा निवासी बेहपुर के मकान में हेमंत पिता बद्रीलाल बावरी निवासी कोटडी जिला प्रतापगढ़ सहित उसके तीन साथी घुसकर पांच सोयाबीन के कट्टे और एक चने का कट्टा चोरी कर ले गए। इसी तरह से यही आरोपी रामनारायण पिता दशरथ धनगर निवासी बेहपुर के मकान में घुसकर तीन सोयाबीन के कट्टे चोरी कर ले गए।