मंदसौर। स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्करों को सतर्कता डोज लगने की शुरूआत हो गई है। सोमवार को जिलेभर में करीब 25 केन्द्रों पर 12 हजार 500 से अधिक लोगों को सतर्कता डोज लगाए गए। जिला मुख्यालय पर दो केन्द्रों पर टीके लगाये गये। इसके अलावा फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में आने वाले पुलिस वालों को आज सतर्कता डोज लगाया गया। कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी सुनील कुमार पांडे ने भी डोज लगवाया। इसके अलावा पुलिस लाईन, शहर के तीनों थाने सहित अन्य जगहों से भी आए पुलिसकर्मियों ने बूस्टोर डोज लगाया। एसपी पांडे ने कोरोना को लेकर कहा कि सावधानी ही इस बीमारी से बचने का उपाय है। बिना मॉस्क के घूमने वालों को समझने के लिए हर थाने की पुलिस लगी हुई है। चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।