
सालरिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण किसानों के खेतों में फसलों में हुआ नुकसान एवं कई कच्चे मकान गिरे एवं क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र के गांव बोरखेड़ी जागीर सालरिया खेता खेड़ा राय खेड़ा चिमन गढ़ खजूरी गोड सेदरा करनाली बांकली बरू खेड़ा करणपुरा फतेहपुर चिकली चिकला निपानिया धाकड़ पिपलिया एरा बोलियां लक्कू पिपलिया अरनिया गोड गुराडिया गोड कराडिया आदि गांव मैं अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण फसलों में नुकसान हुआ है गांव वासी उकार लाल हीरा रामलाल बाबरू कुशाल सिंह फतेह सिंह शंभू लाल शंकर लाल आदि किसानों ने कहा है कि अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण खेतों में फसलों में नुकसान हुआ है एवं गांव में कच्चे मकान गिरे एवं क्षतिग्रस्त हुए हैं किसानों ने सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की प्रशासन से मांग की है