
मंदसौर। दूधाखेड़ी से प्रहलाद पिता वरदीचंद्र बाइक पर पत्नी सहित पांच लोगों को बैठाकर रक्षाबंधन पर पत्नी को छोडऩे उसके पीहर डीकेन जा रहा था। कंजार्डा घाटी के यहां सामने से तेज रफ्तार से टेंपो पर नियंत्रित मे नहीं रख सका ,और बाइक सवार को टक्कर मारी
हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। बाइक सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद प्रहलाद उम्र 28 साल , बेटा दिनेश उम्र 9 साल , भाई के बच्चे सनी उम्र 5 साल , सुमन उम्र 3 साल गंभीर रूप से घायल है
सभी को नीमच रेफर किया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को सुमन की मौत हो गई।
असावधानी के चलते दो पहिया वाहन को ओवर लोड किया जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और 3 साल की सुमन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।