– पुल टूटने से बहती हुई महिलाओं को बचाया… दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हे। भुक्की ग्राम की महिलाएं ढिकोला में राशन का गेहूं लेने जा रही थी। भुक्की और ढिकोला के बीच बने नाले के पुल से गुजर रही थी उसी दौरान पुल के टूट जाने से दो महिलाएं पानी में बहने लगी उन्हें बहता देख गाय बकरी चराने वाले लोगो ने तत्काल पानी से में कूद कर दोनों महिलाओं के बमुश्किल बचाया गया। इस बता की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो तत्काल ही नाले के समीप पहुंच गया। सरकार को जगाने को ये हादसा काफी है पर सरकार जागेगी कब ?