मंदसौर। समाजसेवी व सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल अपने 20 सहयोगी साथियों के साथ निराश्रित व निर्धन दिवंगत व्यक्तियों के अस्थि कलश लेकर 16 सितंबर को गणपति चौक स्थित अपने संस्थान से हरिद्वार गंगाजी में प्रवाहित करने  प्रातः 11 प्रस्थान करेंगे। उनके साथ भरत शिंदे, शंभूसेन राठौड़, सज्जन खमेसरा, राजू ओझा, प्रवेश विजयवर्गीय सहित 16 और सदस्य हरिद्वार जा रहे हैं। 16 सितंबर शुक्रवार को गणपति चौक स्थित श्री बन्सल के संस्थान पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात श्री बंसल और उनके सहयोगियों का दल हरिद्वार रवाना हो जाएगा। 16 सितंबर को  प्रातः 11 बजे तक और भी निराश्रित व निर्धन दिवंगतों के अस्थि कलश उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.