
मदंसौर। रात में नाहरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बडा में एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार रात तीन बजे समरथ पिता उदयलाल धाकड की याम्हा बाइक को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां शराब की बोटल में बदमाश पेट्रोल भरकर लाए। इसके बाद बाइक पर डालकर आग लगा दी। रात में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।