मन्दसौर। बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल मंदसौर के तत्वाधान में 12 घंटे के नवकार महामंत्र के जाप संपन्न हुए।
इसकी जानकारी देते हुए महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजना कोचट्टा एवं पूर्व उपाध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन दिवाकरीय श्रमणसंघीय मंत्री राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव श्री कमलमुनिजी म.सा. ‘‘कमलेश’’ आदि ठाणा-5 का पावन चातुर्मास हेतु श्री जैन दिवाकर मूल तपो भवन जीवागंज स्थानक पर सुखसाता पूर्वक विराजमान हैं।
गुरुदेवश्रीजी की पावन प्रेरणा से प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक (12 घंटे के) नवकार महामंत्र के जाप का लाभ बड़े साथ ओसवाल महिला मंडल ने  लिया। इस अवसर पर राष्ट्रसंत कमलेश मुनि कमलेश महाराज साहब ने मांगलिक देकर जाप का शुरू करवाएं।
इस अवसर पर शशि मारू, निर्मला मेहता, जमुना बाफना, दिव्या काकरीया, प्रमिला लोढ़ा, मनीषा मेहता, दीपा तलेरा, अनीता खटोड़, कुसुम मारु, हस्तीमल कोचटा, नरेंद्र मेहता, अजीत खटोड़, जयेश डांगी, प्रतीक चंडालिया, आशीष चौरड़िया आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.