| मंदसौर हिंदू समाज में एकता और जागृति के अलख जगाने को लेकर और सामाजिक धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने को लेकर गठित जय बजरंग सेना का राष्ट्रीय स्तर पर गठन जारी है जिसमें बढ़-चढ़कर युवा जन नियुक्त किए जा रहे हैं जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय संरक्षक श्री योगी बाबा बमबम नाथ जी महाराज उज्जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन उपाध्याय राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र यादव इंदौर और प्रदेश अध्यक्ष सूरज आदेश बैरागी द्वारा मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर युवा कर्मठ सेवाभावी विशाल शिल्पी को नियुक्त किया गया है तथा उन्हें दायित्व दिया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा ऐसे युवाओं को संगठन के प्रति जुड़े जो धार्मिक सामाजिक और रचनात्मक कार्यों को कर सके और खंडित हिंदू समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर सकें साथ ही हर धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ें और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र और सम्मान प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज बैरागी ओर संघटन के महेंद्र परिहार, सोनू सांखला,आदित्य मारोठिया,शुभम सुरावत,रोहित सूर्यवंशी, गौरव मराठा, सुमित वैष्णव ,प्रफुल्ल शर्मा ,यश शर्मा हर्षित पीलोदिया,नितेश शर्मा अंकित कोठारी सौरभदास वैष्णव, विशाल गौड़, सोनू मीणा ,शुभम श्रीवास्तव ,अभिजीत बैरागी, देवांश सोलंकी ,अजय सोलंकी सहित कई कार्यकर्ताओं ने किया। यह जानकारी जयेश पुरोहित ने दी। | |