
– पीओपी की मूर्तियां पर्यावरण के लिए नुकसानदेह, इनसे दूरी बनाएं
सुवासरा- बाजार में मिलने वाली पीओपी मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इनके विसर्जन से जल प्रदूषित होता है। बच्चों को घर पर मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रेरित करें। इससे उनकी कला और आस्था विकसित होगी तथा वे संस्कृति से जुड़ेंगे। हमारी संस्कृति में मिट्टी से बनी मूर्ति पूजा को शुभ और विशिष्ट फल दायक बताया गया है।
पी ओपी की करने से पानी में मौजूद ऑक्सीजन नष्ट हो जाती है तथा पानी जहरीला हो जाता है। पानी में रहने वाले असंख्य जीवजंतु मर जाते हैं, नदी- तालाबों का जल प्रदूषित हो जाता है, उसे पीकर इंसान तथा जानवर बीमार होजाते हैं।