मंदसौर। आज से कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए टिकाकरण महाभियान की शुरुआत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 332 स्कूल चिन्हित किए हैं। इन स्कूलों में 65 हजार 364 बच्चों का तीन चरणों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 15 से 18 साल के किशोर भी अपने नजदीकी स्कूल में पहुंचकर टीकाकरण करवा सकते हैं। टिकाकरण महाभियान के पहले दिन बच्चों ने टिकाकरण के लिए जागरुकता का संदेश भी दिया।
मंदसौर कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार द्वारा 15-18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लिए महाभियान आज से शुरु हो गया। महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय हाई स्कूल मंदसौर प्राचार्य रविंद्र कुमार दबे से चर्चा की गई , चर्चा के दौरान बताया कि स्कूल में 937 बच्चे हैं जिन्हें टीका लगना है दोपहर 12 बजे तक 550 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है , और बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है द्य बच्चों द्वारा एक रंगोली भी तैयार की गई है जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि हमने टीका लगवा लिया है आप भी अपना टीका , अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं । इसी तरह से जिले के अन्य कई स्कूलों में टिकाकरण का दौर जारी रहा।