मंदसौर। जिले में एक बार फिर सर्द मौसम में बदलाव हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जिले में मंगलवार देर रात से ही रिमझिम बारिश के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है। सुबह तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश जिले में कई जगहों पर होती रही। बेमौसम हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। देर रात बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। बेमौसम हो रही बारिश के चलते तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिसंबर के अंतिम दिनों में रात से हो रही बारिश के चलते छाते और रेनकोट बाहर निकालने पड़े। लोगों को गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट और छतरियां लेकर बाहर निकलना पड़ रहा है। पहले से ही सर्द हो रहे मौसम में हुई बारिश ने तापमान में को और गिरा दिया है।
जिले में दो दिन मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई गई थी। इसके साथ ही मध्यरात्रि बारिश का दौर शुरु हुआ। सुबह तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के चलते सडक़ों पर पानी भी बह निकला। इसके साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया। दोपहर में भी लोग गर्म कपड़ों से लदे हुए नजर आए। कई जगहों पर दोपहर में भी अलाव जलते नजर आए। मौसम में हुए बदलाव के चलते आज सुबह भी लोगों की देर से हुई। बाजार में बारिश का असर देखा गया। आम दिनों के मुकाबले बाजार में भीड कम देखी गई। इसका कारण था जरुरत पडऩे पर ही लोग घरों से बाहर निकले।