डेरा ब्यास के लाखाें श्रद्धालु अब सत्संग में जा सकेंगे। यह फैसला अनुयायियाें के लिए किसी राहत से कम नहीं है। इसकाे लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। काेविड के चलते कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी।
राधा स्वामी डेरा ब्यास (Radha Soami Dera Beas) के लाखाें अनुयायियों के लिए एक सुखद खबर है। कोविड (Covid) के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत बार डेरे के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी। हालांकि अब डेरा ब्यास ने सत्संग (Satsang) शुरू करने का एलान कर दिया है। इसके तहत 27 मार्च को डेरा ब्यास में सुबह 9 बजे से सत्संग शुरू किया जाएगा। डेरे की ओर से 2022 के आखिर और 2023 के नववर्ष वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों का शेडयूल दोबारा से तैयार किया गया है।