मंदसौर । क्षेत्र में हुई प्री मानसून की पहली बारिश से लोगों को अब गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। शनिवार दोपहर तेज धूप और उमस रही, लेकिन शाम के समय मौसम बदल गया। शाम करीब 06बजे तेज आंधी के साथ क्षेत्र में प्री-मानसून ने दस्तक दी हे।
बारिश से सड़कें गीली हो गई वही हवा के साथ उड़ रही फुहारों ने लोगों को दिन भर की गर्मी और तपन से राहत दी। करीब 30 मिनट तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है लेकिन रविवार को उमस और गर्मी ने फिर से अपना रौद्र रूप बताकर जरूर लोगों को सताया।
इस दौरान तेज आंधी व बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। बारिश के दौरान अचानक गुल हुई बिजली ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। स्थिति यह रही कि करीब 01 घंटे तक बिजली गुल रही।
मंदसौर में तेज़ बारिश हुई करीब एक घंटा चली बारिश में 15 मिनिट जमकर बारिश हुई बाद में रुक रुक कर बारिश चलती रही, रविवार की दोपहरी गर्मी और उमस लिए लोगों को घरों में कूलर, पंखे और एसी के साथ ही घेरे हुई थी । बाजार सुनसान थे ।