
नीमच : इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के प्रकल्प आईएनओ पौधा बैंक अपनी तरह का अनूठा पौधा बैंक है जंहा आप निःशुल्क पौधे, बीज, रोप, कलम प्राप्त कर सकते हैं । पौधों का आदान प्रदान सुलभता से उपलब्ध होता है । संस्था की पर्यावरण सरोकार गतिविधियों के लिए आईएनओ पौधा बैंक को
जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में महर्षि अरविंद जी की 150 वी जयंती वर्ष पर व्याख्यानमाला में म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री विभाषजी उपाध्याय सा., जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंहजी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वातिजी गौरव चौपड़ा, जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रवीण जी अरोंदेकर, श्री अशोक जी जोशी, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्रजी पाटीदार, श्रीमती मीनूजी लालवानी, सीईओ जिला पंचायत श्री अरविंद जी डामोर के आतिथ्य और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र जी ठाकुर की उपस्थिति के साथ जिले की सामाजिक संस्था, एनजीओ के प्रतिनिधियों के बीच में सम्मान के साथ प्रशंसा पत्र दिया गया ।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन (आईएनओ ) प्रदेश सहसचिव एवं जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र जी सक्सेना, आईएनओ जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पौधा बैंक मुख्य संयोजक श्रीमती पुष्पलता जी सक्सेना, डॉ जीवनजी कौशिक, श्रीमती ज्योतिजी मेहता, कर सलाहकार श्री विजयजी सगरावत ने सम्मान पत्र प्राप्त किया । उपरोक्त जानकारी आईएनओ के जिला प्रवक्ता नितिन सक्सेना ने दी ।