नारायणगढ़।मनासा मार्ग पर एचपीसीएल पम्प राज तन्मय पर 3 कर्मचारियों ने पावर पेट्रोल टैंक में पानी की मोटर से 800 लीटर पेट्रोल की चोरी कर डाली।पम्प मालिक सतीश जैन ने डीप चेक करी तो मामला उजागर हुआ।सतीश जी ने पुलिस में नामजद शिकायत करी तब पुलिस ने तीनों कर्मचारियों को उठाया और उनसे पुछताछ कर चोरी के पेट्रोल के खरीददार लोगो के नाम उगलवाये।पुलिस ने चोरी का पेट्रोल खरीदने वाले 4 लोगो को भी पकड़ा।