
नीमच । गुरुवार 28 जुलाई 2022 पूरे प्रदेश में हरियाली महोत्सव मनाए जाने की तैयारियां चल रही है । शासन प्रशासन के निर्देशानुसार एवं पर्यावरण संकट को पृथ्वी पर बढ़ने से रोकने हेतु पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु कई स्वयंसेवी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों समाजसेवियों के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम जिले में जगह जगह चलाया रहा है । चारों ओर से हरियाली से ओतप्रोत होकर हरियाली की चादर ओढ़े हुए देखा जा सकता है ।, क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा होती है । पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के 14 रत्नों में से एक कल्प वृक्ष की भी उत्पत्ति हुई थी जिसे भगवान इंद्र को दे दिया गया था । हमें इस पौधे के महत्व के बारे में वेद पुराणों में इस पौधे की धार्मिक महत्ता संबंधी अनेकानेक उदाहरण मिलते हैं ।
पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीमती ममता कान्हा सोनी, कान्हा सोनी, पर्यावरण प्रेमी जगदीश शर्मा ,घनश्याम गौड़, रंजन स्वामी बागवान उदयलाल रमेश सहित कालोनीवासी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे ।