पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।(latest news in hindi danik patallok mandsaur)
शासकीय महाविद्यालय सुवासरा, जिला- मंदसौर के पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य, प्रो. जगदीश चन्द्र बैरागी ने की एवं अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पुस्तकालय के महत्व को बताया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुरेश देवड़ा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ. अंजना बुंदेला द्वारा पुस्तकों के महत्व को बताया ।भूपेन्द्र रठा, पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकालय का उद्देश्य, नियम, एवं सूचना सेवाओं के साथ कॉलेज की वर्च्यूल लाइब्रेरी के बारे में बताया । सुश्री अंजलि व्यास एवं भगवान सिंह बघेल के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकालय की भूमिका को बताया । महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी राहुल सूर्यवंशी एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शिवराज सिंह देवड़ा ने उनके जीवन में पुस्तकालय से संबंधित अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. भूरसिंह निंगवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ कार्यालयीन कर्मचारी शुंभागी देवांग, नीरज चौहान और राजेश कल्याणे उपस्थित रहे ।