मन्दसौर सत्र न्यायाधीश श्री सतोष चौहान ने युवराज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों विक्की गोसर व उसके भाई विजय कप्तान को अवैध हथियार रखने के आरोप से दोषमुक्त कर दिया, विद्वान न्यायाधीश महोदय ने अपने 13प्रष्टीय निर्णय में लिखा कि पुलिस विभाग के साक्षियों के न्यायालय में दिए कथनों में विरोधाभास के कारण आरोपीगणों को दोषी नही माना जा सकता है।
दोनों आरोपियों की और सफल पैरवी प्रफुल्ल यजुर्वेदी, विजय आसेरी, व डाली मक्कड़ एडवोकेट द्वारा की गई।