
मंदसौर। पुलिस की सभी पेंशनर्स भाई अब अपना अनुभव सेवा क्षेत्र एवं राष्ट्र जागरण में भी लगाएंगे मंदसौर से की गई पुलिस पेंशनर संघ की स्थापना का कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया। जिसमें शुरुआती दौर में ही 500 से भी अधिक पुलिस पेंशनर भाइयों ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए भगत सिंह के जन्म दिवस पर शपथ के साथ नगर में राष्ट्र जागरण के कार्यों में भी सेवा क्षेत्र में भी अपनी भूमिका को निर्धारित करते हुए तेजी से प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी करने का संकल्प लिया यह गर्व का विषय है कि इस संघ की स्थापना भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से होकर एक नया इतिहास लिखने जा रहा है एम पी पुलिस पेंशनर्स संघ की जिला रतलाम की बैठक सम्पन्न 28 सितंबर भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष बैठक आयोजित की गईं।
संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार ने बताया की पुलिस पेंशनर्स संघ के गठन के बाद लगातार संघ के विस्तार योजना के तहत जिलों में बैठकों का आयोजन हो रहा है पहले नीमच मन्दसौर व आज रतलाम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में करीब 100 पुलिस पेंशनर्स उपस्थित रहे रतलाम जिला प्रभारी मदन लाल मीणा व उनकी टीम के सफल प्रयास दे सफल आयोजन हुआ बैठक में 70 साल से ऊपर बाले व उल्लेखनीय कार्य करने बाले पेंशनर्स का प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार ने सम्मान किया बैठक में सभी ने एक दूसरे के शुख दुख में सहयोग करने सामाजिक सरोकार के कार्याे में सहभागिता नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रमो को आयोजित कर जनता में जागरूकता लाने और पेंशनर्स की तथा पुलिस कर्मियों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाने आदि संकल्पों को लिया गया।
बैठक में रातलाम जिले के बी एल सोलंकी, राम नारायण सांखला, बी आर परमार, हरेंद्र पल सिंह नामदेव, नाथूलाल राजकुमार, राम बाबू, मांगी लाल, जी एल श्रीवास्तव बद्री लाल सुमन थापा नागेंद्र सिंह मदन लाल गोपालकृष्ण भट्ट रामलाल ललित जनशाही के बप गोश्वामी राधेश्याम शर्मा मंगल सिंह यादव मनोरमा परमार तुलसीराम ओ पी शर्मा जय लाल हरगोविंद एम पी मिश्रा आर के सिंह गौर गनी मो महेशशुक्ला मनोहर सिंह सोलंकी नन्दराम यशवंतसिंह रजोला प्रसाद गजेंद्र सिंह पुरोहित मोरध्वज बाबू लाल टांक महावीर सिंह ढिल्लन ॐ कुमार रोहिला शिवनारायण वर्माव रामचंद्रताथा मन्दसौर के पदाधिकारी एस केमिश्रा आर पी मिश्राव रामरतन दुवे बिशेष रूप से उपस्थित रहे सभी ने संगठन की गतिविधियों।को मजबूत बनाने की पहल पर जोर दिया आज शहीद भगत सिंह की जयंती होने से उनकी तश्वीर पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह अमर अमर रहे के नारों के साथ नमन किया ।