
मंदसौर। दलौदा पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। दलोदा पुलिस ने बतया कि दलौदा पटाखा मार्केट का निरीक्षण किया गया। जहां बनास पटाखा सेंटर पर महिपालसङ्क्षह निवासी निरधारी के यहां प्रतिबंधित पटाखे मिले। इसी तहर से महाकाल पटाखा सेंटर पर राजेश पिता बाबूलाल निवासी राकोदा के यहां भी प्रतिबंधित पटाखे पाए गए। दोनों मामलों में केस दर्ज कर पटाखे जब्त किए गए है।