
मंदसौर । चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया भावगढ़ और दलोदा थाना क्षेत्र के दौरे पर थे। पुलिस अधीक्षक सबसे पहले कचनारा पहुंचे। यहा निर्मानाधिन चौकी का निरीक्षण किया।इसके बाद कचनारा नगरी और धूमधाम के साथ दमदार में आम लोगों से बातचीत की। एससी अनुरानिया नगरी और धार के पोलिंग बूथों पर भी पहुंचे ।यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया।