
मंदसौर।शहर की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित काटजू मार्केट में गंदगी और पार्किंग की अव्यवस्था से रहवासी और व्यापारी दोनों ही त्रस्त हैं। कई बार कलेक्टर, एसपी और नगरपालिका अमला क्षेत्र का निरीक्षण कर चुका है, पार्किंग एरिया का सर्वे और चिन्हांकन भी किया गया, मगर हालात वर्षों से जस के तस बने हुए हैं।
स्थानीय न्यू सुहाग मंदिर के प्रोपराइटर ने बताया कि “पार्किंग व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। अधिकारी आते हैं, सर्वे करते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन सुधार कहीं नजर नहीं आता। यह लेडिज मार्केट है जहां ज्यादातर महिलाओं की आवाजाही रहती है, पर यहां खड़े रहकर लोग खुले में यूरिन करते हैं, जिससे बदबू और गंदगी फैलती है।”
वहीं बाबू बाबानी ने कहा कि “यहां बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है। सफाई महज़ महीने में एक-दो बार होती है। नपा के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर स्थिति देखते तक नहीं।”
व्यापारियों ने नगर पालिका से मांग की है कि काटजू मार्केट क्षेत्र में स्थायी पार्किंग और नियमित सफाई व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाए, ताकि यह प्रमुख बाजार अपनी गरिमा और ग्राहकों की सहजता वापस पा सके।






