मंदसौर। पुलिस ने गरोठ बोलिया रोड से पिकअप में वध हेतु ले जाए जा रहे गौवंशों को मुक्त कराया है। गरोठ पुलिस ने बताया कि फुलखेडा फंटा पर पिकअप एमपी ४३ जी ४५९० को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें तीन बैल और चार कैडे वध हेतु ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में राकेश पिता प्रकाशचंद्र, मानसिंह पिता शंकरसिंह, नारायणसिंह पिता चेनसिंह और जवानसिंह पिता अनारसिंह निवासी करणपुरा को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.