गरोठ। गरोठ उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ शिक्षक पांच दिन से लापता थे। इसके बाद कल उनकी बाइक लावारिस अवस्था में बरामद की गई। इसके बाद आज उनका शव चंबल के पास से मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को जांच में लिया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय में 17 दिसंबर को चुनावी ट्रेनिंग में भाग लेने के बाद लापता हुए गरोठ निवासी शिक्षक अनिल दानगढ़ की बाइक 22 दिसंबर की शाम को समीपस्थ ग्राम डीडोर के नाले में मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीआई बीएस गोरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक जप्त कर लापता शिक्षक की तलाश में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसके बाद आज गरोठ के पास जोडमा और कुंडलिया के बीच चंबल नदी के पास मौजूद एक छोटी नदी में एक शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव की शिनाख्त अनिल दानगढ के रूप में की गई। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बाइक के साथ लापता हुए शिक्षक अनिल दानगढ़ की मोटरसाइकिल बुधवार शाम 6.30 बजे मिलने की सूचना मिली। चश्मदीद देवीसिंह ने बताया कि वह खेत से गांव की तरफ जा रहा था डिडोर नर्सरी के पास प्रेमसिंह राठौड़ सरपंच के खेत के पास नाले में बाइक पड़ी मिली जिसके बाद उसने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। देर शाम 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची बाइक को जप्त कर सर्चिंग की जा रही है।
निर्वाचन मेंं ट्रेनिंग के लिए निकले थे
शुक्रवार को उत्कृष्ट उमा विद्यालय में निर्वाचन ट्रेनिंग में शिक्षक अनिल दानगढ़ गए थे, जिसके बाद वहां से शिक्षक देर रात घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने 2 घंटे तक तलाश करने के बाद पुलिस थाने को सूचना दी जिसके बाद 5 दिन से लगातार पुलिस सहित परिजन व परिचित उन्हें ढूंढ रहे थे। पुलिस को शनिवार को डिडौर रोड का पॉइंट मिला था जिसके बाद से वहां सर्चिंग चलाई जा रही थी कुछ लोगों ने उन्हें उस क्षेत्र में भटकते हुए भी देखा था लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद आज उनका शव मिला।