
मंदसौर। इंदिरा कॉलोनी में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शाकीर शेख पिता अब्दुल शेख निवासी इंदिरा कॉलोनी और उसकी पत्नी पवन शेख उम्र ३५ वर्ष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद कहासुनी के बाद इतना बढ गया कि पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अलसुबह पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है।