पंडित जी प्रदीप मिश्रा द्वारा मंदोदरी शिव महापुराण कथा (latest news in hindi danik patallok mandsaur)
मंदसौर। मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में सीहोर वाले पंडित जी प्रदीप मिश्रा द्वारा मंदोदरी शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए समिति ने लाखों की क्षमता वाले पांडाल लगाए है। इधर तापमान में भी काफी बढोतरी हाल ही में हुई है। लेकिन गर्मी और उमस पर आस्था भारी पड़ रही है। लाखों की क्षमता वाले पांडाल अब छोटे पड़ रहे हैं। लोग पांडाल के बाहर बैठकर भी कथा का श्रवण कर रहे हैं। कल कथा के दौरान बारिश भी हुई। लेकिन शिवभक्ति में मग्र लोगों को बारिश और गर्मी का कोई अहसास ही नहीं हुआ। बात करें तीन दिन में तो मौसम के कारण 3 दिन में 476 श्रद्धालु बीमार हो गई। लेकिन उपचार कराकर वापिस श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच गए। उपवास और तापमान के बीच तपस्य कथा सुनने बड़ी संख्या में महिलाए पहुच रही है। इन दिनों नवरात्रि चल रही है। ज्यादातर महिलाओ का नवरात्रि का उपवास होने के चलते भूखे ही कथास्थल तक आना पड़ रहा हैं । कथा स्थल से पार्किंग काफी दूरी पर बनाने से महिलाओ को पैदल ही आना पड़ रहा है । हालांकि बुजुर्ग महिलाओ के लिए ई रिक्शा उपलब्ध है लेकिन बाकी महिलाओ को पैदल ही चलना पड़ रहा है । ऐसे ने बढ़ते तापमान और उमसभरी गर्मी के बीच भी महिलाए शिव महापुराण का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रही है।