मंदसौर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नाईट कफ्र्यू जारी है। यही कारण है कि नए साल का जश्न घर पर ही रहकर मनाना पड़ेगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए होटल और रेस्टोरेंट 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नए साल के उपलक्ष्य में होने वाले सभी आयोजनों को रात 10.00 बजे तक ही आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंदसौर में भी कलेक्टर ने नाईट कफ्र्यू के आदेश जारी पहले ही कर दिए थे। जिसके चलते सभी होटल और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। सडक़ पर बेवजह घूमने वालों और नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई करेंगी। सडक़ों पर ओवर स्पीड से वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। रतलाम पुलिस शहर के प्रमुख सडक़ो और चौराहो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी और कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने वालो पर कार्र्रवाई करेगी।