निशुल्क राशन वितरण किया (latest news in hindi danik patallok mandsaur)
सीतामऊ-अन्त्योदय प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी अमित जी उपाध्याय मंदसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं अन्त्योदय प्रकोष्ठ जिला संयोजक पूलकित पटवा के निर्देशानूसार बुधवार को मंडल में अन्न उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें हितग्राहियों का सम्मान किया गया एवं निशुल्क राशन वितरण किया कार्यक्रम में अंत्योदत प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक पुरनदास बैरागी मंडल संयोजक मुकेश राठौड़ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर विजय गिरोठिया रामनिवास केरवा विवेक सोनगरा राजेश जी गिरोठिया दीपक जी राठौर प्रकाश जी लक्षकार एवं द्वारक्कीलाल केरवा सेल्समैन भूपेंद्र माली में सहभागिता की ।