
मंदसौर जिले में सामाजिक संस्था द्वारा सद्भावना समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु उपस्थित हुए, और कौमी एकता भाईचारा देश में अमन चैन और शांति बनी रहे सब लोग मिल-जुल कर एक होकर इस धरती पर अपना जीवन प्यार मोहब्बत और भाईचारे से गुजारे तथा देश में बढ़ रही नफरतों को मिटा कर एक दूसरे को मिलकर रहना चाहिए। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते बढ़ाते हुए निडर युवा सेवा संस्था द्वारा सद्भावना समारोह मंदसौर शहर के संजय गांधी उद्यान में आयोजित किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोगों ने अपनी सहभागिता की और राष्ट्रीय कौमी एकता की मिसाल पेश की जिसमें उज्जैन से पधारे बौद्ध भिक्षु धर्मगुरु विपस्सी मैत्री ने राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार व्यक्त किए अपने संबोधन में कहां की देशहित ही सर्व परी है मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है गुजरात से खानगाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी संत आमीन अली मलंग बाबा ने अपने संबोधन में कहां की सूफी खानकाह एसोसिएशन देश के कोने कोने में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के लिए काम कर रहा है। समय की आवश्यकता है कि राष्ट्रीय एकता के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं,उन्होंने युवाओं को राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरित किए जाने पर बल दिया साथ ही उन्होंने बड़े बुजुर्गों का आवाहन किया कि वे राष्ट्रीय एकता और सर्वधर्म समभाव के लिए युवाओं को प्रेरित करें। ईसाई धर्मगुरु फादर लॉरेंस पोडलीक पुरोहित ने कहा कि ईश्वर एक है और हम सब उसकी संतान हैं मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है देश में अमन चौन कायम रहे यहां अपील आमजन से की गई गायत्री परिवार से योगेश सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त किए और अपने संबोधन में युवाओं से अपील की गई युवा पीढ़ी ही देश को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के लिए आगे के कार्य करना होगा ब्रह्माकुमारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहां की हमें दूसरे धर्म की बुराई नहीं करनी है और किसी को भी दुख नहीं देना है तथा कोई अगर ऐसा करें तो उसे रोकना होगा और देश हित की बात करनी होगी नगर पालिका उपाध्यक्ष नर्मता चावला ने निडर सेवा संस्था के सद्भावना कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सद्भावना कार्यक्रम युवाओं द्वारा किया जाए और देश को कौमी एकता के सूत्र में बांधा जाए मुख्य अतिथि श्री प्रीतेश चावला जी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहिए कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह हिंदुस्तान हमारा युवा पीढ़ी को सद्भावना से रहना होगा तो हमारा देश विश्व गुरु बनेगा समाजसेवी हसीना बुवा सत्येंद्र सिंह सोम समाजसेवी बाबू खा मेव अजीज उल्ला खान हाजी एमएम कुरेशी वकील साहब ने भी अपने विचार व्यक्त किए निडर युवा सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी ने अपने संबोधन में कहा कि निडर युवा सेवा संस्था द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को बढ़ाने के लिए सांप्रदायिकता मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जहां पर सब मिलजुल कर और भाईचारे से रहे मैं भारतीय हूं इंसानियत मेरा धर्म है मानवता मेरा मजहब है यह बात कही इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाएं और संगठन भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं जिसमें गायत्री परिवार ब्रह्माकुमारी आश्रम कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन से महेश दुबे हेल्पज इंडिया से राजेश चौहान उड़ान संस्था से संगीता जी प्रिय दर्शन संस्था दिनेश सोलंकी संयुक्त मजदूर यूनियन और मजदूर कल्याण समिति जयस संगठन नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति आई आई सी वेलफेयर सोसायटी आदि सामाजिक संस्थाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की और कार्यक्रम को सफल किया इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी सद्दाम खान कन्हैयालाल सूर्यवंशी और आदि पदधिकारी और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी धर्म गुरुओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और देश की जनता से एकता भाईचारे सद्भावना की अपील करते हुए निडर युवा सेवा संस्था की टीम का हिस्सा बने