नाहरगढ   आजादी के इतने साल बाद भी ग्रामीण अंचल को जोड़ने वाली पुलिया व सड़क की समस्या से आमजन परेशान हो रहे है । बारिश होते ही सड़क मार्ग गढ्ढे मे तब्दील होकर जर्जर हो जाता है। पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त है उनकी रखरखाव बारिश पूर्व नही हो रही है । नाहरगढ बिल्लोद के बीच छोटी क्षतिग्रस्त पुलिया पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे है । सोमवार रात से लेकर मंगलवार रात-दिन व बुधवार दोपहर तक पुलिया पर पानी बह रहा है । आवागमन बंद से होने से भोपाल से नीमच का सड़क मार्ग ग्रामीण अंचल को जोड़ने वाला बंद हो जाता है । पैदल रामदेवरा व सांवरिया जाने वाले सभी यात्री दो दिन से परेशान हो रहे है । रक्षाबंधन पर भी हर वर्ष पानी के कारण आवागमन बंद हो जाता है अंचलवासी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता सभी जनप्रतिनिधिगण व जननेता के साथ शासन व प्रशासन एवं विभाग से मांग करते आ रहा है ।

पहली ही बारिश मे सड़क दम तोड देती है जग्गाखेडी नाहरगढ से डिगांव सहित जिले मे अनेक जगह-जगह सड़क व सी सी के भी यही हालात है ।

यात्रीगण परेशान व जनप्रतिनिधिगण से की मांग—

 पैदल जाने वाले यात्रीगण योगेश पाटीदार,  भरत शर्मा , दिनेश पाटीदार, योगेश शर्मा , हरिश लोहार ,भूपेंद्र शर्मा , कारुराम  शर्मा , बगदीराम पाटीदार, कान्हा शर्मा ,कृष्णा लोहार,  रामनारायण पाटीदार,  अशोक लोहार, रामगोपाल पाटीदार, दशरथ शर्मा , रवि पाटीदार, खेमराज शर्मा सहित अनेक यात्री परेशान दिखे । पुलिया पर बैरिकेडिंग दोनो छोर पर होकर पुलिस थाना नाहरगढ के जवान मुस्तैद थे । सभी ने बिल्लोद बडा पुल व सड़क बसई से कचनारा एवं मण्डी सड़क रणायरा से नाहरगढ होकर मंदसौर मण्डी सीधा सड़क मार्ग मुदंडी तक डबल की बात सासंद व दोनो मंत्री महोदय से की है तथा  आमजन की पुलिया व सड़क समस्या पर प्राथमिकता से ध्यान आकर्षित करे और गुणवत्ता पर भी ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.