
मंदसौर। अपह्त स्कूली छात्रा को दस्तयाब कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। नीमच केंट थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी ने पुलिस केा शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि मेरी भतीजी स्कूल में परीक्षा देने के लिए छोडकर आया था करीब 20 मिनट बाद मैं वापस स्कूल में गया और मैंने मेरी भतीजी को स्कूल में देखा तो वहां नहीं थी। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपर्हता बालिका को अरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में तथा आरोपी सुनिल पिता बादर उर्फ बहादुर भाबर जाति भील उम्र 19 साल नि0 ग्राम गैलर बडी जिला झाबुआ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।