
मंदसौर। उज्जैन जिले के नागदा में हुई घटना के बाद से प्रदेशभर में लापरवाह स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ रही ताकी छोटे-छोटे बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ नही हो इसी तारम्य में मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर थाना प्रभारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति ने अल सुबह नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से संचालित हो रहे समस्त स्कूलों की बसों की वाहन चेकिंग की ओर स्कूली वाहन में उपयोग होने वाले समस्त उपकरणों ओर नियमो की जानकारी स्कूल संचालकों को भी दी थाना प्रभारी ने वाहन संचालकों ओर स्कूल संचालकों को सख्त लहेजे में समझाते हुए कहा की बच्चो की जान के साथ कोई भी समझौता नही किया जाएगा। स्कूल वाहन को धीरे एवं सभी नियमो का पालन करते हुए चलाये ताकी दुर्घटना से बचा जा सके। अगर कोई भी वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता पाया गया तो ड्राइवर ओर वाहन के ऊपर सख्त कार्यवाही होगी साथी ही स्कूल संचालक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। थाना प्रभारी प्रजापति ने बताया की इस तरह का अभियान समय-समय पर पुलिस चलाती रहती है और आगे भी निरंतर इस तरह का अभियान जारी रहेगा।