मन्दसौर। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर पर सत्र 2022-23 की नवनिर्वाचित छात्रसंघ द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम आचार्य परिवार को घोष के द्वारा आयोजन स्थल ऑडिटोरियम में लाया गया इसके पश्चात सभी का बेज लगाकर व पुष्प देकर सभी आचार्याे का सम्मान किया गया। इसी श्रृंखला में इसके पश्चात नृत्य, गेम, कविता, स्पीच अनेकानेक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अनुशासन से लेकर समस्त व्यवस्थाएं छात्र संघ द्वारा संभाली गई । इस कार्यक्रम में मंदसौर विभाग के विभाग समन्वय श्री महादेव यादव , सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठोड़, शिशु वाटिका व प्राइमरी प्रमुख श्रीमती अजीत आर्थर, शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती सुधा पालीवाल, खेल प्रमुख श्री दिनेश यादव, आचार्य परिवार व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.