
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गरिमामयी उपस्थिति बनी आयोजन की सबसे बड़ी खासियत
देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित नवकार दिवस 2025 (Navkar Diwas 2025) पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (Jain International Trade Organization – JITO) द्वारा एक भव्य और आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम में भाग लेकर न केवल आयोजन की शोभा बढ़ाई, बल्कि जैन समाज (Jain Samaj) के आध्यात्मिक प्रयासों की सराहना भी की।
कमलेश सोजतिया (Kamlesh Sojatia) की नेतृत्व में मिला आयोजन को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का गौरव
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और JITO के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश सोजतिया (International Vice President – Kamlesh Sojatia) ने आयोजन में बेहद सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर जैन समाज की गरिमा को नई ऊंचाई दी।
कमलेश सोजतिया ने कहा:
“यह आयोजन केवल एक धार्मिक अवसर नहीं था, बल्कि यह वैश्विक शांति (Global Peace), सामाजिक समरसता (Social Harmony) और आध्यात्मिक ऊर्जा (Spiritual Energy) का संगम रहा।”

118 देशों में एक साथ गूंजा नवकार मंत्र – बना एकता और आस्था का प्रतीक
JITO Apex की इस ऐतिहासिक पहल के तहत भारत सहित 118 देशों (118 Countries) में सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक नवकार मंत्र का सामूहिक जाप (Navkar Mantra Chanting) किया गया।
यह एक ऐसा आयोजन बना जिसने जैन धर्म (Jain Dharma) की अंतरराष्ट्रीय पहचान (International Identity) को और अधिक सशक्त किया।
देश-विदेश के गणमान्य अतिथियों और संतों की रही ऐतिहासिक सहभागिता
इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में गणमान्य अतिथि , जैन साधु-साध्वी, संत और समाज के प्रतिनिधि (Community Leaders) उपस्थित रहे।
यह आयोजन जैन धर्म की शक्ति, अनुशासन और एकजुटता (Unity and Spiritual Strength of Jain Dharma) को दर्शाने वाला रहा।
कमलेश सोजतिया का संदेश: “यह केवल कार्यक्रम नहीं, नई शुरुआत है”
कार्यक्रम के समापन पर कमलेश सोजतिया (Kamlesh Sojatia) ने कहा कि यह आयोजन एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा (New Spiritual Beginning) का प्रतीक है।
उन्होंने सभी सहयोगियों, श्रद्धालुओं और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे जैन समाज की अंतरात्मा की आवाज़ बताया।
इस आयोजन में अखिल भारतीय जैन युवा संगठन (All India Jain Youth Organization) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू के साथ बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन (जबलपुर) आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
उनकी उपस्थिति से युवाओं में आध्यात्मिक चेतना और समाजसेवा के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ।
