मंदसौर।  मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन
आदेशानुसार “ स्वच्छता सेवा
अभियान ” का आयोजन किया जा रहा है ।
शासकीय एवं निजी कार्यालयों में शौचालयों का उचित प्रोटोकोल के अनुसार
रखरखाव एवं उनके मल जल को खुले में न बहना सुनुशिचित हेतु विशेष चर्चा की
गयी एवं कार्यालय कर्मचारियों को अपने परिसरों में तथा सार्वजनिक स्थानों
में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं पौलिथिन का उपयोग न रकने हेतु
जागरूक किया गया । इस अभियान में स्वास्थ्य प्रभारी हेमचंद शर्मा, सिटी
मैनेजर अजय शर्मा ,वार्ड प्रभारी दरोगा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.