मंदसौर- मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन
आदेशानुसार दिनांक 21 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक “ स्वच्छता सेवा
अभियान ” का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 28/9/2022 को नपा द्वारा निजी
,शासकीय कार्यालय में व्यापक स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया एवं जैन
कॉलेज, बीटीआई कॉलेज (डाईट परिसर) में कचरे के संग्रहण,भंडारण हेतु आदर्श
व्यवस्थाये सुनिश्चित कराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया । इसं
अभियान में स्वास्थ्य प्रभारी हेमचंद शर्मा, सिटी मैनेजर अजय शर्मा
,वार्ड प्रभारी बाबु खा भिश्ती ,वार्ड प्रभारी दरोगा जीतेन्द्र दावरे व
अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.