मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष्य में कागदीपुरा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेशजी की आरती की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां इस अवसर पर भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, नपा लोकनिर्माण सभापति निर्मला नरेश चंदवानी, क्षेत्र के भाजपा नेता संजय पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री खत्री भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सभी गणेश भक्तों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी तथा सभी से आगामी समय में मंदसौर के कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित होने जा रही पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने की अपील भी की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नईआबादी स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में पहुंचकर भगवान गणेशजी की प्रतीमा की पूजा भी की तथा यहां उपस्थित सभी गणेश भक्तों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, पार्षद गरिमा भाटी भी उपस्थित थे।