नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बादरपुरा, नरसिंहपुरा क्षैत्र की दो पुलियो
का निरीक्षण किया, दो दिवस में आवागमन प्रारंभ, करने के निर्देश

मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल
नरसिंहपुरा बादपुरा क्षैत्र की दो पुलियाओं की निरीक्षण किया। निरीक्षण
के अवसर पर सभापति प्रतिनिधी नरेश चंदवानी, क्षैत्रीय पार्षद श्री विक्रम
भैरवा, गोरर्वधन कुमावत, सत्यारानारायण भांभी, मदन गेहलोत,  विजय माली
आदि गणमान्य नागरिकगण भी मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के अवसर पर
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के तकनीकी अगले को निर्देश दिया कि वे
दो दिवस में दोनो क्षतिग्रस्त पुलिया पर भराव करने का काम पुरा करे तथा
आवागमन प्रारंभ कराये तथा वर्षा के कारण जो पुलिया का कटाव हुआ है उसे
ठिक करे ताकि नरसिहपुरा बादपुरा क्षैत्र के नागरिकों को अपने खेतो तक आने
जाने के लिये रास्ता जो अवरूद्ध है वह आवागमन के योग्य बन सके।
        नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को उपंयत्री महेश शर्मा ने अवगत कराया कि आपके
निर्देश पर बडे पाईप पुलिया के यहॉ रखे जा चुके है तथा इस पर भराव का काम
50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा पुलिया पर जो कटाव हुआ है उसे
मुर्रम से भरने के भी निर्देश नपा के तकनीकी अमले को दिये।
        नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा उपयंत्री श्री महेश शर्मा से मौके पर
बादपुरा  क्षैत्र में नयी पुलिया बनाने के मामले में भी चर्चा की नपा
उपयंत्री ने नपाध्यक्ष को अवगत करया कि पुलिया निर्माण के लिये इस्टीमेट
बनाया जा चुका है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नयी पुलिया के इस्टीमेट
पर आवश्यक कार्यवाही पुरी करने के भी निर्देश दिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने दो स्थानो पर भगवान गणेशजी की आरती की
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल सोमवार की
रात्रि को मंदसौर नगर में दो स्थानरो पर पहुॅचकर भगवान गणेशजी की आरती
की। श्रीमती गुर्जर ने युवा गणेशोत्सव समिति चोधरी कॉलोनी के गणेश पण्डाल
में गणेश जी की आरती की। यहॉ 3 किटवल 50 किग्रा खीर की प्रसादी भी वितरित
हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने अपने हाथो से गणेश भक्तो को प्रसादी का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.