
मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष व श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविघालय ट्रस्ट
की पदेन अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल बुधवार को लॉ
कॉलेज पहुॅचकर महाविघालय परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के अवसर पर
श्री जवाहरलाल नेहरू विधी महाविघालय ट्रस्ट के सचिव श्री रघुवीरसिंह
चुण्डावत, ट्रस्टीगण श्री पुखराज दशोरा, श्री दशरथसिंह झाला, सुखलाल
पाटीदार, महाविघालय के प्राचार्य डॉ विशाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन
प्रितेश चावला, नपा सभापतिगण श्री निलेश जैन, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण
भांभी, सभापति प्रतिनिधी नरेश चंदवानी, श्री अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार
आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का
पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत भी किया।