
नीमच -नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने आज हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया । टीआईटी कॉलोनी स्थित न्यू सनराइज एक्सीलेंट स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन में प्रातः 10:00 बजे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहन के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए आसपास पौधारोपण कर इनकी नियमित देखभाल का सामूहिक संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य अपेक्षा शर्मा ने विद्यार्थियों को पौधारोपण सिंचाई तकनीकी प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।