
मंदसौर।
नगर सरकार में लहराया फिर भगवा..कांग्रेस की करारी हार…29 सीटों पर रिकार्ड जीत..भगवा ब्रिगेड के सभी दिग्गज जीते..जनता के बीच में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार ही जीत पाए…मंदसौर। नगर पालिका चुनाव में भाजपा का दबदबा न सिर्फ कायम रहा बल्कि चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मंदसौर शहर में आज भी भाजपा जनता के दिलों पर राज कर रही है। जहां इस बात कशमकश का मुकाबला बताया जा रहा था। वही पिछली बार की तुलना में 7 सीटें भाजपा ज्यादा जीती इसके अलावा इस बार 3 निर्दलीयों ने भी चुनाव जीता।मन्दसौर नगरपालिका फाइनल भाजपा 29 वार्ड जीते । वार्ड – 1,3,4,5,6,9,10,11,12,13,15,16,17,18,21,22,23,24,29,30,31,32,33,35,36,37,38,39,40
कांग्रेस वार्ड – 25 ,26,27,28,14,7,8,2
निर्दलीय वार्ड – 19,20,34