धन और विचारों के परस्पर सहयोग से ही सेवा की नीव रखी जाती है- श्रीमती छाबड़ा
हिंगड़ परिवार ने 5 बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा किया
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा श्रीमती  हेमा हिंगड़ के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 4 छात्रों को पूरा पाठ्यक्रम व एक छात्र की पूरे वर्ष की फीस दी गई। श्रीमती हिंगड़ द्वारा अपनी पुत्रवधु उर्वशी हिंगड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की शिक्षा में सहयोग प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने हिंगड़ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन एंव विचारों के परस्पर सहयोग से ही किसी भी प्रकार की सेवा की नींव रखी जा सकती है। सिर्फ धन या विचार से यह संभव नहीं है। हिंगड़ परिवार हमेशा से सेवा प्रकल्पों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समाजसेविका हेमा हिंगड़ ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है। हमे हमारा भविष्य उज्जवल करने के लिये वर्तमान सुधारना होगा। बच्चों की पढ़ाई निरंतर बिना किसी बाधा के पूर्ण हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर क्लब की क्लब सचिव कोमल परमार, शर्मिला बसेर भी उपस्थित  रही।
आभार सचिव कोमल परमार ने व्यक्त किया।
प्रीति छाबड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.