
नीमच कोरोना काल के बाद आज नीमच जिले में ताजियों का कारवां निकाला जाएगा उक्त संयुक्त जानकारी देते हुए पार्षद इकबाल कुरैशी, अबरारभाई ओबरी उस्ताद, मुन्ना भाई प्रिंस ने बताया की मोहर्रम माह के चलते नीमच शहर मैं मंगलवार को 30 से 40 के करीब छोटे बड़े ताजिये 2 साल बाद पैगम्बर मोहम्मद सा.(स.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस बड़े उत्साह के साथ सुबह 8:00 बजे पटेल चाल, फ्रूट मंडी, टैगोरमार्ग,पुस्तक बाजार जाजू बिल्डिंग,नया बाजार घंटाघर होते हुए अपने-अपने मुकाम पर पहुंचेंगे तथा शाम को 5:00 बजे ताजिए अपने मुकाम से उठकर टैगोर मार्ग पर रात को 9:00 बजे आसपास कर्बला में ठंडे होने जाएंगे ।