मंदसौर।  नीमच व बिसलवाकला के बीच दोहरीकरण को लेकर कार्य हो रहा है। इसके चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है। करीब 20 दिनों के लंबे ब्लॉक के कारण इस क्षेत्र की चार ट्रेने प्रभावित होगी। 21 अगस्त से लिया जाने वाला ब्लॉक 9 सितंबर तक रहेगा। जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल में ब्लॉक के चलते इस रूट पर लिया 21 अगस्त से लगा ब्लॉक 9 सितंबर तक जारी रहेगा। इस 20 दिनों तक यात्री को अन्य साधनों से सफर करना होगा। इसमें ट्रेन संख्या 19818 जुमना ब्रिज रतलाम पैंसेजर जो 20 अगस्त से 8 सितंबर तक चित्तौडढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्निमल होगी। तथा चित्तौडढ़ से रतलाम के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा 19327 रतलाम उदयपुर सिटी पैंसेजर 21 अगस्त से 9 सितंबर के बीच चित्तौडढ़ से चलेगी तथा रतलाम से चितौडढ़ के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 09499 रतलाम चितौडढ़ स्पेशन डेमू 21 अगस्त से 9 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 09500 चित्तौडढ़ रतलाम स्पेशन डेमू 21 अगस्त से 9 सितंबर तक निरस्त रहेगी। चार यात्री गाडियाों के निरस्त रहने की स्थिति में इंदौर-जोधपुर यात्री गाडियाों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.